Ranchi-(रांची) लोक आस्था  के महापर्व से ठीक पहले मांडर के मुड़मा में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की खबर आयी है.  घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है,  हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और ग्रामीणों को शांत करवाने की कोशिश की जा रही है.  ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है, वहीं पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है.  स्थानीय अधिकारियों के  द्बारा बिगड़ते हालात की सूचना जिला के वरीय अधिकारियों को दी जा चुकी है, जिला प्रशासन के द्वारा भी तत्काल सभी अपराधियों को गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया गया है.

 जानिए घटना के बारे में विस्तार से

प्राप्त जानकारी अनुसार मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में असामाजिक तत्वों के द्वारा महावीर मंदिर,बूढ़ा महादेव भगवान,मड़ई देवी मंडप और छोटा बजरंगबली मंदिर में प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाया गया, एक साथ चार चार मंदिरों में प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की खबर फैलते ही इलाके में सांप्रदायिक माहौल खराब होने लगा, आग की तरह यह खबर फैलने लगी और लोगों को मजमा जुटने लगा.  और देखते देखते एन एच 75 को जाम कर दिया गया. जिसके बाद एन एच 75 पर गाड़ियों का काफिला लग गया. इस बीच  स्थानीय प्रशासन के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है,स्थानीय  प्रशासन के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को  किसी भी हालत में अपराधियों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया जा रहा है,  लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है, स्थानीय प्रशासन अभी भी एन एच 75 और घटना स्थल पर मौजूद है, पूरा प्रशासनिक महकमा जुट चुका है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, माना जा रहा है कि छठ पर्व के पहले इलाके का सामाजिक साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने की यह गहरी साजिश है. और इसके पीछे किसी की गहरी प्लानिंग है. हालांकि इस मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा. तत्काल मामले की जांच जारी है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा चुनावी स्टंट! सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज सरना धर्म कोड की वाट जोटता रह गया आदिवासी समाज

झारखंड के आदिवासियों के लिए दर्द, लेकिन मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता पर चुप्पी! पीएम मोदी की यात्रा पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज

जंग 2024 की मैदान कोडरमा का! अन्नपूर्णा की राह आसान या लालटेन से जुदाई का सता सकता है सदमा, जानिये किन-किन चेहरों पर हो रही है चर्चा

नीतीश के तीर के निशाने पर सीएम योगी, राजस्थान गंवाते ही यूपी में बदल सकता है सीएम का चेहरा

बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर! भाजपा को गच्चा दे एक बार फिर से सीएम नीतीश के साथ आयेंगे उपेन्द्र कुशवाहा

Bihar Politics- भाजपा की दुविधा! पहले यादवों की आबादी को बढ़ा चढ़ा कर दिखलाने का आरोप, और अब विशाल यादव सम्मेलन करने की तैया