रांची (TNP Desk) : नगड़ी में दो गुटों का विवाद नहीं थम रहा है. यहां एक बार से जमकर हंगामा हुआ है. इसी बीच उपद्रवियों ने गोलीबारी और पथराव भी किया. घटना देर रात की बतायी जा रही है. इस घटना में एक महिला घायल हो गईं हैं. महिला नाम सकीना खातून है. घटना के बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नगड़ी थाना क्षेत्र की है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगड़ी इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा महौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिस उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया है उसकी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जायेगा.
सांप्रदायिक तनाव मामले में 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
जिला के नगड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक तनाव मामले में 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. रांची के नगड़ी सीओ के बयान पर दर्ज एफआईआर में दोनों पक्षों के लोगों को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में अभियुक्तों पर उपद्रव, पथराव, तोड़फोड़ और धार्मिक विद्वेश फैलाने का आरोप लगाया गया है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम सभी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिलान किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. पुलिस की टीम अन्य उपद्रवियों की खोजबीन शुरू कर दी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी के बाद किया पथराव
सीओ की ओर से नगड़ी थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार शाम रांची-गुमला एनएच 23 मुख्य मार्ग पर सरस्वती पूजा विसर्जन शोभा यात्रा केसरी मोहल्ले से होते हुए नया तालाब की ओर जा रही थी. जुलूस में शामिल लगभग सभी प्रतिमा धार्मिक स्थल को पार कर गई थी. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी करने लगे. जिससे मौजूद एक पक्ष के लोगों ने धार्मिक स्थल से नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया. इससे जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए और वे भी धार्मिक स्थल पर पथराव करने लगे, जिससे विवाद बढ़ गया. हालांकि मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास भी किया. मगर उग्र लोगों ने किसी की नहीं सुनी, यहां तक की उस दौरान पुलिस पर भी हमला किया गया.
उपद्रवियों ने की छह राउंड फायरिंग
एफआईआर में बताया गया है कि घटना के दौरान भीड़ पर उपद्रवियों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त फोर्स आने के बाद बल पूर्वक कार्रवाई की गयी. जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके. इस घटना में सिपाही अरूण कुमार अकेला भी घायल हो गए.
Recent Comments