हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के वैशाली जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है. मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर तिलौर गांव निवासी 55 वर्षीय वैद्यनाथ साहनी के रूप में हुई है.
ट्रैक्टर चोरी के आरोप में किया गया था गिरफ़्तार
जानकारी के मुताबिक, वैद्यनाथ को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बीते बुधवार दोपहर को गंगा ब्रिज और कटहरा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था.गिरफ्तारी के बाद वैद्यनाथ साहनी की निशानदेही पर चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया गया.पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत के बाद परिजनों ने किया जोरदार हंगामा
कैदी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन और ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया.स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल हरकत में आते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाकर अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
इस मामले में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैक्टर चोरी मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.उन्होंने यह भी बताया कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके.फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है, वहीं परिजन इंसाफ की मांग कर रहे है.अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों पर से पर्दा उठेगा.
Recent Comments