Ranchi-राजधानी रांची से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर घूप अंधरी रात में चार चार मंदिरों में प्रतिमा के सात तोड़ फोड़ की घटना को बहुसंख्यक समाज की आस्था पर प्रहार बताते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे बेहद घिनौना कृत्य करार दिया है, इसके साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार से चौबीस घंटे के अंदर सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रतुल शाहदेव ने दावा किया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले ही हेमंत सरकार में इस प्रकार की आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया गया है, बावजूद हम इस घटना का राजनीतिकरण करने का कोई इरादा नहीं रखते, इसके उलट हमारी मांग है, कि प्रशासन आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करे और उन्हे कड़ी से कड़ी सजा प्रदान करे. इस आधुनिक युग में जब एक से एक तकनीक हमारे पास है, और इन तकनीकों का इस्तेमाल कर आपराधियों की गिरफ्तारी कोई बड़ी बात नहीं है.
साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की साजिश
ध्यान रहे कि कल देर रात लोक आस्था के महापर्व से ठीक पहले मांडर में एक साथ चार मंदिरों की प्रतिमाओं के साथ तोड़ फोड़ की खबर से पूरे इलाके में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है. सुबह की पहली किरण के साथ ही यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी, आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा घटना के विरोध में रांची डाल्टेनगंज मार्ग एनएच-39 को बांस बल्लियो के सहारे जाम कर विरोध प्रर्दशन किया जाने लगा. जिसके कारण रांची- डाल्टेनगंज मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो चुकी है.
रात में दिया गया है घटना को अंजाम
आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासन से तत्काल ग्रामीण सीनियर एसपी और डीसी को बुलाने की मांग की जा रही है, हालांकि ग्रामीण एसपी, सदर एसडीओ सहित कई थानों की पुलिस और डीएसपी सुबह से ही घटनास्थल मोर्चा संभाल चुके हैं, और इसके साथ ही पूरे इलाके में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, पूरा प्रशासिक महकमा रेस है, और किसी भी हालत में आरोपियो की गिरफ्तारी की हर संभव कोशिश जारी है.
सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर के आश्वासन पर भरोसा करने को तैयार नहीं है ग्रामीण
इस बीच मांडर सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर के द्वारा ग्रामीणों को इस बात का भरोसा दिलवाने की कोशिश की जा रही है कि किसी भी हालत में इन अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा और उन्हे गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की अपनी मांग पर अड़े हैं. और वह एनएच-39 छोड़ कर हटने को तैयार नहीं हैं. और बीच सड़क पर टायर जला कर वह लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी किये हुए हैं, इधर प्रशासन ने घटना स्थल सहित पूरे इलाके में फोर्स की तैनाती कर अपने कड़े रुख का संकेत दे दिया है, और इस बात का दावा किया जा रहा है कि सभी अपराधी महज चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
Recent Comments