जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में गणपति महोत्सव की तैयारी जोरो पर है, लेकिन इस बार लौहनगरी में महाराष्ट्र के गणपति की डिमांड ज्यादा दिखाई दे रहा है. लोगों में लाल बाग के राजा, जिनके सर पर पगड़ी हो. अब ऐसे गणपती की डिमांड मार्केट में हो रही है जिन्हें, मूर्तिकार पूरा नहीं कर पा रहे है.
इधर धीरे-धीरे महाराष्ट्र के गणपति उत्सव के तर्ज पर अब जमशेदपुर में भी हर घर में पूजा होने लगी है. मूर्तिकारों का मानना है कि पंडाल से ज्यादा छोटी मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है. लोग अपने घरों में गणपति को विराजते हैं और धूम धाम से बप्पा की पूजा भी कि जा रही है. ऐसे में बड़े मूर्ति के आर्डर कम हैं, लेकिन छोटे मूर्तियों का ऑर्डर इतना ज्यादा है की मूर्तिकार पूरा नहीं कर पा रहें है.
वहीं 27 अगस्त को गणेश पूजा है और पूरे बाजार में लोग फल फूल की खरीदारी करने में जुटे हैं. साथ ही विभिन्न प्रकार की आकर्षक मूर्तियां बाजारों में बिक रही है, जो 500 से लेकर ₹10,000 तक की हैं. साथ ही मराठी ढंग की मूर्तियों की ज्यादा डिमांड है. सर पर पगड़ी और आकर्षक रेशमी कपड़ा गणेश जी की प्रतिमा को बेहद ही आकर्षक बना रहा है.
सबसे ज्यादा मांग डेढ़ फीट से 2 फीट की गणेश प्रतिमा की है. 500, 800, 1500, 1800, 2200 रुपये तक की मूर्तियां ज्यादा बिक रही हैं. साकची, कदमा, सोनारी, मानगो में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. दूसरी ओर लगभग सभी गणेश पूजा पंडाल भी बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका उद्घाटन कल किया जाएगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments