पटना(PATNA): राजधानी पटना में उस वक्त हंगामा और बवाल मच गया, जब ज्ञान भवन में आयोजित शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई (NSUI) और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई.

कैसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, एनएसयूआई कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर काला झंडा दिखाने पहुंचे थे. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने सहित उनकी कई मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है. इसी विरोध में वे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को काला झंडा दिखाने पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

मारपीट में घायल

एनएसयूआई कार्यकर्ता शाश्वत कुमार ने आरोप लगाया कि हम लोग अपने अधिकारों की मांग करने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला कर दिया और सड़क पर हमें बुरी तरह पीटा.

माहौल तनावपूर्ण

कार्यक्रम स्थल के बाहर स्थिति कुछ समय तक तनावपूर्ण बनी रही.स्थानीय पुलिस ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया.इस घटना के बाद पटना का राजनीतिक माहौल और गरमा गया है.एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार छात्रों की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए उनकी आवाज दबा रही है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया ये आरोप

वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एनएसयूआई जानबूझकर कार्यक्रम को बाधित करने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही थी.ज्ञान भवन में आयोजित शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम इस झड़प की वजह से विवादों में घिर गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरे प्रकरण की वीडियो फुटेज भी खांगाला जा रहा है.