पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी को जल्द ही अपनी पहली मेट्रो सेवा मिलने वाली है. पटना मेट्रो का नया लुक सामने आ गया है और इसकी बोगियां अब ऑरेंज रंग में नजर आएंगी. वहीं अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन करेंगे, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है.
सांस्कृतिक झलक से सजी मेट्रो :
पटना मेट्रो को पूरी तरह से स्थानीय कला और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने की कोशिश की गई है. साथ ही मेट्रो की बोगियों पर गोलघर और महावीर मंदिर की पेंटिंग बनाई गई है. वहीं बोगियों की छत को मधुबनी पेंटिंग से डिजाइन किया गया है, जो बिहार की पारंपरिक कला को दर्शाती है.
उद्घाटन की तैयारी
पटना मेट्रो के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है और उद्घाटन से पहले फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है.
शहरवासियों में उत्साह
राजधानीवासियों में मेट्रो को लेकर भारी उत्साह है. लोगों का कहना है कि इसके शुरू हो जाने से शहर की यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलेगी और रोजाना सफर करने वालों का भी समय बचेगा.
Recent Comments