वैशाली(VAISHALI):वैशाली जिले के लालगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे अपने विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में स्थानीय लोगों से तीखी बहस करते और कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए दिख रहे है.

पढें क्या है विवाद की वजह

सूत्रों के अनुसार, विधायक संजय सिंह भगवानपुर बाजार में जलजमाव की समस्या को लेकर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. हल्की बारिश के बाद बाजार की सड़कें पानी से भर जाती हैं, जिससे दुकानदारों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने इस अस्थायी समस्या को लेकर आवाज उठाई, जिसके बाद माहौल गर्मा गया. विधायक जी अपनी गाड़ी से उतरकर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों पर बरस पड़े, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

ऐसी हुई कहासुनी और फिर गाली गलौज

बताया जा रहा है कि विधायक ने हाजीपुर नगर परिषद से पानी निकालने के लिए विशेष वाहन मंगवाया था और जल निकासी का कार्य भी शुरू करवाया गया था,लेकिन कुछ स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.

पढें विधायक ने अपनी सफाई में क्या कहा

इस घटना के बाद भाजपा विधायक संजय सिंह का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा,भगवानपुर बाजार के जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान और सड़क निर्माण के लिए मै पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ वहां गया था,लेकिन मौके पर कुछ 'हुलरबाज' पहुंचे, जिनका उद्देश्य सिर्फ बाधा उत्पन्न करना था. वे पहले भी विरोध करते देखे गए है.इनकी मंशा है कि कोई कार्य न हो, जिससे वे विरोध की राजनीति कर सकें.विधायक ने स्पष्ट किया कि जनता के हित में सभी जरूरी कार्य किए जाएंगे और "हुलरबाजी" कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

वहीं, बाजार के दुकानदारों का कहना है कि हर साल हल्की बारिश के बाद जलजमाव की गंभीर समस्या होती है.उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक सिर्फ अस्थायी समाधान किया जाता रहा है, जबकि उन्हें स्थायी समाधान की आवश्यकता है.घटना को लेकर विपक्षी दलों की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में विधायक की भाषा और व्यवहार को लेकर तीखी आलोचना हो रही है. देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस मामले को किस प्रकार से लेता है.