TNP DESK:IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस में अब केवल छह टीमें बची हैं, क्योंकि 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाली मैच बारिश के कारण रद्द हो गई थी. बता दे इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दे दिया गया.इसी के साथ आरसीबी के आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 17 अंक हो गए और टीम टेबल में टॉप पर आगे आ गई .वही कोलकाता की उम्मीद पर एक बार फिर पानी फिर गया जहां KKRH की टीम सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है .

KKR की विदाई बारिश बनी कारण

17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और KKR के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गई थी.वही इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिली.बता दे KKR के अब 13 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं. और इसी वजह से KKR प्लेऑफ से बाहर हो गई.

RCB के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें 

वर्तमान में RCB के 12 मैचों में 17 पॉइंट्स हैं.लेकिन, प्लेऑफ में जगह बनने के लिए उन्हें एक और जीत की आवश्यकता है.अगर कोई दूसरी टीमें अपने बच्चे हुए मैच जीतती हैं और नेट रन रेट (NRR) बेहतर रहता है, तो RCB बाहर हो सकती है.

प्लेऑफ की रेस में बची 6 टीमें

गुजरात टाइटंस (GT)

वर्तमान में गुजरात टाइटंस 11 मैच के साथ 16 पॉइंट्स पर है. वही अभी गुजरात टाइटंस के बच्चे मैच में DC, LSG, CSK इन टीमों के साथ खेलना है. वहीं मौजूदा स्थिति टीम गुजरात टाइटंस के एक जीत से प्लेऑफ में स्थान लगभग तय.

पंजाब किंग्स (PBKS)

अभी मौजूदा समय में पंजाब किंग्स की टीम 11 माचो के साथ 15 पॉइंट्स पर है . जहां स्टीम के बच्चे मैच मे RR, DC, MI की टीमों के साथ मैच खेलना है .वही अभी पंजाब किंग्स को दो जीत से प्लेऑफ में स्थान सुनिश्चित; एक जीत से भी संभावना बनी रहेगी.

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई इंडियंस के वर्तमान स्थिति की बात करें तो टीम की 12 माचो के साथ 14 पॉइंट्स है. वही बचे हुए मैच में अभी टीम को DC, PBKS के साथ खेलना है . श्यओमी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने की जरूरत है वही एक जीत के साथ अन्य परिणामों पर भी निर्भर करता है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान स्थिति की बात करें तो 11 मार्च के साथ 13 पॉइंट्स पर है. जान के बचे हुए मैच में GT, MI, PBKS कि टीम के साथ मैच खेलना होगा. वही दिल्ली कैपिटल की टीम को 3 मार्च जीतने पर प्लेऑफ में जगह मिलेगी वहीं दो जीत से संभावना है कि वह प्लेऑफ में आ सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

अगर हम बात करें लखनऊ सुपरजाइंट्स के वर्तमान स्थिति की तो इस टीम के 11 माचो के साथ 10 पॉइंट्स है. वही टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बचे हुए मैच में उन्हें SRH, GT, RCB कि टीम के साथ मैच खेलने है. वही तीनों मैच जीतने पर 16 पॉइंट के साथ प्लेऑफ की संभावना है साथी एक भी हार से बाहर.

KKR की प्लेऑफ से आउट होने के बाद छह टीमें बचे है, जिनमें से RCB और GT मजबूत स्थिति में हैं.वही PBKS, MI, DC, और LSG को अपने बचे हुए मैचों में जीत दर्ज करनी होगी और अन्य टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी.प्लेऑफ की रेसमें रोमांच अपने चरम पर है.