Ranchi-झारखंड में युवाओं के बीच एड्स संक्रमण काफी तेजी से विस्तार ले रहा है. और खास बात यह है कि युवा पीढ़ी के साथ ही बुजुर्ग, बच्चे और ट्रांसजेंडर्स भी इससे अछूते नहीं है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में एड्स संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या हजारीबाग तो दूसरे स्थान पर जमशेदपुर है. इन आंकडों को इस चार्ट के माध्यम से समझा जा सकता है.

जिला                       पुरुष          महिला         बच्चे

बोकारो

338

251

35

देवघर

385

358

58

धनबाद

716

528

96

डालटेनगंज

656

634

86

दुमका

170

186

18

गिरिडीह

615

695

47

गुमला ​​​​​​​

76

70

17

हजारीबाग ​​​​​​​

1406

1719

339

जमशेदपुर

1357

861

142

कोडरमा ​​​​​​​

452

532

75

साहिबगंज

249

265

48

चाईबासा

173

125

14

       

रांची

767

580

128

 

स्वास्थ्य  विभाग के जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2020-21 में 1380 मरीजों की पहचान हुई थी, जबकि वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 1452 तक पहुंच गया, लेकिन 2022-23 आते आते यह आंकड़ा 1890 तक पहुंच गया. और यह हालत तब है कि जब स्वास्थ्य विभाग लगातार इस संक्रमण को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का दावा कर रहा है. दिसम्बर माह में भी इसको लेकर पूरे राज्य में जागरुकता अभियान चलाने की तैयारी है.

ट्रक चालक और प्रवासी मजदूरों से फैल रहा संक्रमण

दावा किया जाता है कि राज्य में संक्रमण की मुख्य वजह ट्रक चालक और दूसरे राज्यों का प्रवास है. बताया जाता है कि झारखंड के जो मजदूर अपने बाल बच्चों को छोड़ कर दूसरे राज्यों में काम की खोज में जाते हैं, इस एकाकी जीवन में यह संक्रमण उनका साथी बन जाता है, यही कारण है कि अब स्वास्थ्य विभाग इन समूहों के बीच भी जागरुकता अभियान को तेज करने की तैयारी में है. ध्यान रहे कि एड्स एचआईवी नामक विषाणु के संक्रमण से फैलता है, मुख्य रुप से यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण फैलता है, हालांकि संक्रमित मां से यह गर्भ के बच्चों तक भी पहुंच सकता है.