टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना का इंतजार रहीं लाभुकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आयी है. जिसमें कहा गया है कि एक-दो दिनों में मंईयां योजना की राशि आनी है, ऐसे में लाभुकों को योजना से जुड़े दस्तावेज जैसे कि राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते में किसी तरह का सुधार या छेड़छाड़ नहीं करने की सलाह दी गई है.

गौतलतब है कि मंईयां सम्मान योजना के पैसे का इंतजार कर रही 54 लाख महिलाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. राज्य सरकार की ओर से बजट आवंटित कर दिया गया है और 1-2 दिनों में पात्र महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस महीने झारखंड सरकार दो महीने की राशि एक साथ यानी 5000 रुपये भेजेगी. माना जा रहा है कि महिलाओं को अप्रैल और मई का पैसा एक साथ मिलेगा. ऐसे में लाभुकों को क्या करना है और क्या नहीं वह जानना बेहद जरूरी है. जैसे कि योजना से जुड़े दस्तावेज यानी राशन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते में किसी तरह का सुधार या छेड़छाड़ न करें. मसलन, आधार कार्ड में अगर कोई त्रुटि है तो उसे फिलहाल अपडेट न कराएं.

इसके अलावा अगर आपका बैंक खाता है तो किसी भी बैंक में आधार कार्ड से दूसरा नया खाता न खोलें. ऐसा करने पर जब आपको आधार कार्ड में दो खाते दिखेंगे तो योजना की किस्त बंद हो जाएगी. क्योंकि इस योजना में साफ तौर पर कहा गया है कि एक ही बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करना है. विभाग द्वारा सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक सारी जानकारी पहुंचाई जा रही है, ताकि लोगों में किसी तरह की कोई उलझन न रहे.

जानिए किन महिलाओं को नहीं मिलेगा मंईयां योजना को लाभ

  • इस योजना की राशि उन महिलाओं को नहीं दी जाएगी, जिनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स देते हैं
  • जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में है, तो भी उन्हें ये योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • जिनका खाता ईपीएफ में है यानि इम्पलॉई प्रोविडेंड फंड में है और पैसा इसमें कटकर जा रहा है, उन्हें भी इस योजना का फायदा हेमंत सरकार नहीं देगी.
  • जिन परिवारों में कोई सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद, विधायक है, उन्हें भी मंईयां सम्मान योजना की मासिक राशि नहीं दी जाएगी.
  • जिन महिलाओं को पेंशन मिलती है य फिर उनके पति को पेंशन मिल रहा है उन्हें भी इस योजना से दूर रखा जाएगा.
  • जो महिलाएं अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ उठा रही है, उन्हें भी इसका फायदा नहीं मिलेगा.
  • अगर किसी का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें भी इस योजना से हटाया जा सकता है.