रांची(RANCHI): राजधानी रांची स्थित सीपीआई कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच रांची, झारखंड द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान संयुक्त मंच के प्रतिनिधियों ने बताया कि 18 मार्च को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय मजदूर सम्मेलन में 20-21 फरवरी 2025 को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल की तिथि में परिवर्तन किया गया है. वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह हड़ताल अब आगामी 9 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी.

इस हड़ताल को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के उद्देश्य से संयुक्त मंच द्वारा 20 मई से पूरे राज्य में जनजागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसी दिन शाम 5 बजे राजधानी रांची में सैनिक मार्केट और कचहरी चौक से दो बड़ी रैलियां निकाली जाएंगी, जो अल्बर्ट एक्का चौक पर जाकर एक जनसभा में परिवर्तित होंगी.

इसके अतिरिक्त, विभिन्न सहयोगी यूनियनों द्वारा 20 मई को अपने-अपने कार्यस्थलों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इन प्रदर्शनों में चारों श्रम संहिताओं को रद्द करने, ठेका प्रथा समाप्त करने, न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और श्रमिकों की 17 सूत्री मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. संयुक्त मंच ने सभी मजदूर संगठनों, कर्मचारियों, श्रमिकों और जनसंगठनों से इस अभियान और हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है.