पलामू (PALAMU): अपराध पर लगाम लगाने के लिए पलामू पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. आईजी के आदेश पर एसपी रीष्मा रमेशन की अगुवाई में पूरे जिले में दो दिन का विशेष अभियान चलाया गया. 4 और 5 नवंबर को हुए इस अभियान में पुलिस ने 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 61 वारंटों को निष्पादित किया. इसके साथ ही छह स्थायी वारंट भी तामील किए गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल बना है और कई फरार अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता मिली है.
हर थाना क्षेत्र में छापेमारी, रातभर चला अभियान
पलामू जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने सुबह से रात तक सघन अभियान चलाया. थाना प्रभारियों को साफ निर्देश था कि न्यायालय से जारी सभी वारंट और कुर्की आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें. कई जगह पुलिस ने देर रात दबिश देकर पुराने मामलों के फरार अभियुक्तों को पकड़ा.
मुख्य मकसद: कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और लंबित मामलों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया. उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता है.
एसपी ने दी सराहना, जनता से सहयोग की अपील
एसपी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की प्रशंसा की और कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके.
अभियान से बढ़ा कानून का डर, जनता को मिला भरोसा
हाल के महीनों में पलामू पुलिस ने अवैध खनन, शराब तस्करी और चोरी जैसी वारदातों पर भी प्रभावी कार्रवाई की है. इस दो दिवसीय अभियान ने जिले में कानून का भय और जनता के बीच सुरक्षा का विश्वास दोनों को मजबूत किया है.

Recent Comments