TNP DESK- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जहाँ देश में सभी विपक्षी दल एकजुटता के साथ मोदी सरकार के साथ खड़ा दिखाई दिया. तो इस आतंकी हमले में सबसे ज्यादा चर्चा में ओवैसी रहे. फिर शशि थरूर ने भी ऐसा स्टैंड लिया जिसकी तारीफ सभी लोग करते थक नहीं रहे है.
इस बीच अब यह खबर आई की कांग्रेस सांसद शशि थरूर, AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी के साथ 30 सांसदों की टीम अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएगी और आतंक के खिलाफ सबूत पेश करेगी. साथ ही POK पर मज़बूत पक्ष रखा जायेगा. UN से दुनिया को यह बताया जायेगा की पाकिस्तान में पाल पोश कर बड़े किये गए आतंकियों ने कैसे भारत में हमला किया और 27 निर्दोष को मार दिया.
इस घटना के बाद भारत ने कई स्ट्राइक किया जिसका जाम ऑपरेशन सिंदूर रखा.और इसमें सबसे ज्यादा अगर चर्चा किसी नेता की हुई तो असद्दुदीन ओवैसी की हुई.वो कहते है न कि जब बात देश की होती है तो सब हिंदुस्तानी हो जाते है और देश को दुश्मन को जवाब देते है ओवैसी ने ऐसा स्टैंड लिया जिससे पाकिस्तान हिल गया. बिहार की धरती से सर पर तिरंगा कलर की पगड़ी पहन कर पाकिस्तान को फटकार लगा दी. देखते ही देखते उनका यह भाषण वायरल हो गया. बस क्या था जो माहौल ओवैसी ने तैयार किया उससे पाकिस्तान भी हिल गया. पाकिस्तान में ओवैसी का विरोध होने लगा. यह वो समय था जब देश को सबसे ज्यादा जरूरत थी एक जुटता की उस समय उन्होंने ऐसा किया की देश ही नहीं दुनिया ने देखा और कहा कि देश के अंदर अलग अलग मुद्दों पर कितना क्यों न लड़ ले लेकिन जब बात देश पर आती है तो ये सब एक हो जाते है. ओवैसी के साथ सभी सांसदों ने कहा कि हम सदन या सड़क पर जरुर सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर रहे.लेकिन जब देश की बारी आती है तो हम एक साथ दिखेंगे. ऐसे में अब द अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE में ओवैसी भारत के स्टैंड और पाकिस्तान की कलई खोलते दिखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 सांसदों की टीम विदेश दौरे पर जाएगी. 22 मई के बाद यह दौरा शुरू हो सकता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments