धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में दिन के उजाले में बेधड़क   अवैध कोयले का खनन हो रहा है.  पुलिस और बीसीसीएल अधिकारियों को यह नहीं दिखता है.  पुलिस  और बीसीसीएल के अधिकारियो  के संरक्षण और मिलीभगत  से अवैध कोयला कारोबार चल रहा है.  पुलिस विधि -व्यवस्था संभालने का काम छोड़कर केवल वसूली में लगी हुई है.  जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है.  बाघमारा खोखला हो रहा है.  यह आरोप  किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का है.  

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे 

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले   बाघमारा क्षेत्र के दौरे पर थे.  कोयले के अवैध खनन को देखकर वह आश्चर्य में पड़ गए. आउटसोर्सिंग कंपनी की करतूत को भी देखकर हैरानी में पड़ गए.  कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीण परेशान है.  उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी को भी नसीहत दी.  कहा कि जब तक प्रभावितों को सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक यहां बीसीसीएल या आउटसोर्सिंग कंपनी कोई काम नहीं करे.  उन्होंने कहा है कि ब्लास्टिंग  के कारण पत्थर लोगों के घर पर गिर रहे हैं, लोग घायल हो रहे है. 

सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह  सब बातें कही 
 
सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह  सब बातें कही है.  मतलब आरोप  हवा -हवाई नहीं है.  स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने यह सब बातें कही है.  वैसे भी आरोप लगते रहे हैं कि कोयलांचल में अवैध खनन  के कारण जमीन खोखली हो गई है.  कई इलाकों को इससे खतरा पैदा हो गया है. सांसद ने कहा है कि पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था संभालने का काम छोड़कर केवल वसूली में लगी हुई है. उन्होंने कहा है कि  अपने संसदीय क्षेत्र, गिरिडीह के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केशलपुर कुम्हार बस्ती के लोगों से प्राप्त आवेदनों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर स्वयं प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर निरीक्षण किया , तो वहां पुलिस  और बीसीसीएल प्रबंधक के संरक्षण में कोयले की  दिनदहाड़े लूट  को देखकर आश्चर्यचकित हो गया.

हैवी ब्लास्टिंग और अवैध खुदाई के कारण  जमींदोज हो रहे घर 
 
तत्पश्चात जानकारी मिली  कि हैवी ब्लास्टिंग और अवैध खुदाई के कारण दो घर ज़मीन के नीचे धंस गए है.  अभी भी लोग जान को जोखिम में डालकर  वहीं अपना गुजर बसर कर रहे है.  मैंने तुरंत बीसीसीएल प्रबंधक से वार्ता कर 154 विस्थापित परिवार के पुनर्वास तक कोयला उठाव, हैवी ब्लास्टिंग, खुदाई व अन्य कार्यों को बंद करने का सख्त निर्देश दिया.  साथ ही जिला प्रशासन को भी कहा  कि अवैध रूप से हो रहें कोयला तस्करी को बंद करा दिया जाए.  यह खनिज संपदा राज्य का धन हैं, किसी की निजी  संपत्ति नहीं है.  

अवैध खनन का गोरखधंधा व्यापक स्तर पर  चल रहा

अवैध खनन का गोरखधंधा व्यापक स्तर पर  चल रहा है.  काले हीरे के खेल ने बाघमारा को राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय पटल पर सुर्खियों में ला दिया है.  अवैध माइंस की धधकती आग ने इस क्षेत्र के लोगों का सुख -चैन छीन लिया है.  लोग बेघर हो‌ रहें हैं, जान को हाथ में रखकर जीवनयापन कर रहें है.  जहरीली गैस और दूषित  पानी से गंभीर बीमारियों  के साथ अपने जीवन का समझौता कर रहे है. राज्य सरकार, जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन  उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर कोयला माफिया को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें और खनिज संपदाओं की दिन दहाड़े हो रही लूट  को बंद करे.   अविलंब विस्थापितों को पुनर्वास कर उनको उचित मुआवजा, नियोजन व अन्य सरकारी सुविधाएं दे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो