रांची(RANCHI): देश में आतंकी घटना के बाद पूरी दुनिया की नजर भारत पर बनी है.  पहले घर में घुस कर मारा और अब दुनिया को उसके देश में जा कर बताएंगे की पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री चल रही है.  जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए खतरनाक है.सांसदों के कई ग्रुप अलग अलग देश जा रहे है लेकिन एक ग्रुप की चर्चा पुरे भारत में है.सदन और सदन के बहार अपने बयानों से एक दूसरे पर कड़ा प्रहार करने वाले दो सांसद एक साथ है.पहला नाम निशिकांत दुबे तो दूसरा ओवैसी का है.

जब इस नाम की घोषणा हुई तो खुद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “हम माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आभारी हैं कि उन्होंने मुझे ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया के सामने पाकिस्तान की कारगुज़ारियों तथा भारत के आतंकवाद के खिलाफ 78 साल से हमारे संघर्ष को मुस्लिम देशों को बताने के लिए चुना । लोकतंत्र का सबसे ख़ूबसूरत चेहरा मैं और औवेसी @asadowaisi साहब एक साथ भारत के लोकतंत्र तथा मुसलमानों के भारत में मिले सम्मान , स्वाभिमान तथा समानता को बताएँगे"

इसके अलावा ओवैसी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत शुरू से पकिस्तानी आतंकी से ग्रस्त रहा है.पाकिस्तान में आतंक का हेड क्वार्टर है और अब इसे साबुत के साथ दुनिया को बताएँगे.आखिर कैसे पाकिस्तान आतंकी को पालता है यह अब विश्व पटल पर रखेंगे.

मालूम हो की आठ टीम अलग अलग देश जा रही है.इसमें पहली टीम में निशिकांत दुबे ओवैसी के साथ अन्य सांसद है सभी सऊदी अरबिया,कुवैत बहरीन और अल्जेरिया जायेंगे.इस देश की सरकार के साथ मीटिंग होगी इसके बाद उन्हें बताएँगे की पाकिस्तान कैसे घातक बन रहा है यह कैंसर से भी बड़ी बीमारी है

इस दौरान सबसे बड़ी बात रहेगी की भारत से एक ऐसी कमिटी जा रह है जिसमे हिन्दू मुस्लमान सभी जो दुनिया को बायेगा की भरता पर आँख उठाने वालो का हस्र क्या होता है