टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी की चाह रखते है उन्हें ऐसा लगता है कि एक बार अगर सरकारी नौकरी लग जाए तो उनकी जिंदगी सेटल हो जाती है. लेकिन अब कड़ी मेहनत करके पढाई करने इंटरव्यू और परीक्षा में पास होना ही काफी नहीं है बल्की आपको अपना सिविल स्कोर भी सही रखना पड़ेगा. वरना सब कुछ में पास हो जाने के बाद भी आपकी नौकरी रुक सकती है.
ख़राब सिविल स्कोर छीन सकता है आपकी नौकरी
यदि आप चाहते हैं कि आपको आगे सरकारी नौकरी में किसी तरह की परेशानी न हो तो आपको अपना सिविल स्कोर पर खास ध्यान देना होगा.पहले सिविल खराब होने पर केवल लोन रुक जाता था यानी आपको बैंक की ओर से सिविल चेक करने के लिए बाद लोन नहीं दिया जाता था लेकिन अब सरकारी नौकरी मिलने में भी आपको दिक्कत हो सकती है.यानी अब सिविल स्कोर खराब करने पर आपकी पूरी जिंदगी तबाह हो सकती है.
पढें कैसे एसबीआई ने छीन युवक की नौकरी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर आपने अपने वित्तीय इतिहास को खराब कर रखा है तो फिर आपको सरकारी नौकरी लगने के बाद भी नौकरी से हटा दिया जाएगा.दरअसल ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्की एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले सामने आया था जहां एसबीआई बैंक ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया क्योंकि उसका सिविल स्कोर खराब था.वही फैसले को मद्रास कोर्ट ने भी सही माना.
धोखाधड़ी करने वालों को नींद उड़ा सकती है ये खबर
मामले के सामने आने के बाद फ्रॉड करने वालों की नींद उड़ चुकी है. अगर आप अपना सिविल स्कोर खराब करके कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो फिर कोई फायदा नहीं है.दरसअल एसबीआई ने पी. कार्तिकेयन नाम के एक उम्मीदवार की नौकरी इसलिए छीन ली क्योंकि उसका सिविल स्कोर बहुत खराब था और उसमे कई गंभीर इशू थे जिसको देखते हुए परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने के बाद भी उनकी अपॉइंटमेंट रद्द कर दी गई और नौकरी छीन ली गई.
नौकरी देने से पहले सिविल चेक करता है बैंक
जब बैंक ने पी. कार्तिकेयन का सिविल स्कोर चेक किया तो उसमें क्रेडिट कार्ड का बिल बकाया था, वही कई ऐसे ऋृण थे जिसको सही समय पर जमा नहीं किया गया था यहां पर एसबीआई ने यह दलील दी कि ऐसे कर्मचारी जिसका खुद का वित्तीय इतिहास इतना खराब है, उसको जनता के पैसे की जिम्मेवारी नहीं सौंप सकते है.वही जब यह मामला मद्रास कोर्ट में पहुंचा तो एसबीआई ने कोर्ट के सामने कहा कि हमारे नौकरी के विज्ञापन में साफ लिखा है कि हम ऐसे लोगों को नौकरी नहीं दे सकते है जिनका खुद का वित्तीय इतिहास ख़राब है.
पढ़ें कोर्ट ने क्या सुनाया फैसला
मद्रास कोर्ट ने इस मामले में कहा कि अगर आप लोन लेते हैं तो इसको चुका देना काफी नहीं होता है बल्की इसे सही समय पर और शर्तों के हिसाब से चुकाना भी जरूरी है. कोई भी उम्मीदवार अगर सरकारी नौकरी या बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करता है तो अपने सिविल स्कोर को सही रखना जरूरी होगा, वरना उन्हें नियुक्ति बाद भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
Recent Comments