Patna- बिहार की सियासत दुर्गा पूजा के अवसर पर भी रुकने का नाम नहीं ले रही है, राजनेताओं का पंडाल दौरा तो ठीक है, लेकिन इस धार्मिक पंडाल से भी राजनीतिक प्रवचनों का दौरा जारी है, एक दूसरे पर तंज कसे जा रहे हैं, हर राजनेता एक दूसरे को रावण बताने की मुहिम में लगा है, हालांकि वह खुद अपने आप के बारे में राम होने का भी दावा नहीं कर रहा. ताजा मामला चिराग पासवान का है, जैसे ही चिराग को इस बात की खबर मिली कि उनके चाचा नीतीश ने दुर्गा पूजा को बुराई का अच्छाई की जीत त्योहार बताया है, असत्य पर सत्य की विजय बताया है, वैसे ही उनका तंज सामने आ जायेगा. चाचा सीएम नीतीश को असली रावण बताते हुए चिराग ने बिहार वासियों के लिए उनके प्रकोप से मुक्ति की कामना कर दी. चिराग ने कहा कि बिहार वासियों को नीतीश रुपी असली रावण से मुक्ति की जरुरत है, नहीं तो बिहार को गर्त में जाने से कोई बचा नहीं सकता.
सबकी नजर दिल्ली की कुर्सी पर
इसके साथ ही चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन के अन्दर आज हर नेता पीएम का उम्मीवार है, सबकी नजर दिल्ली की कुर्सी पर है. सबका एक ही सपना है, यूपी से अखिलेश तो बंगाल से ममता दीदी पीएम बनने का सपना देख रही है, तो उधर महाराष्ट्र से शरद पवार इस कुर्सी पर नजर टिकायें है, एकटक निहारे जा रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के रहते इन लोगों का यह सपना पूरा होने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन को भानुमति का पिटारा करार देते हुए चिराग ने कहा कि इसका बिखरना तय है, और इसकी शुरुआत और कहीं से नहीं होकर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा ही होगी. वह ही सबसे पहले इस पिटारे की हवा निकालने का काम करेंगे. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में एक बार फिर से घमासान मचा हुआ है, जदयू और राजद की ओर तंज की शुरुआत हो चुकी है.
Recent Comments