Ranchi- उपभोक्तावाद के इस दौर में रिश्ते नाते से लेकर मानवीय संवेदना तक बिकाऊ हो चुकी है. जिस बाजार को कभी धर्म का विरोधी पक्ष माना जाता था, आज धर्म और धार्मिक आयोजनों को भी उपभोक्तावाद के इस दौर ने प्रोडक्ट बिक्री का बाजार बना दिया है. लेकिन तब क्या कहा जाय, जब शिक्षा के कथित मंदिर में भी इसका नाच होने लगे. जिन स्कूलों को कभी शिक्षा के मंदिर के रुप में महिमामंडित किया जाता था और इस बात का दावा किया जाता था कि शिक्षा की अलख जगते ही मानव में एक विशेष मानवीय संवेदना का विस्तार होता है और वह निजी राग-द्वेष से उपर उठ कर एक सम्मूर्ण मानव के रुप में सामने आता है. अब इसी शिक्षा के मंदिर में मॉल की तर्ज पर ऑफरों की बरसात की जा रही है.
आपके लिए भी काम की चीज हो सकती है यह खबर
अब शिक्षा के इन कथित मंदिरों को भी बाजार की तर्ज पर सजाया जाने लगा है, कॉपी-पेन से लेकर किताबों की बाजार तो यहां पहले से ही सज रही थी, लेकिन अब एक मॉल की तर्ज पर यहां डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत भी की जा रही है. और बड़े ही धूमधाम से इसका विज्ञापन सजाया जा रहा है, और यह डिस्काउंट ऑफर भी कोई छोटी मोटी नहीं है. 20 से 80 फीसदी तक भारी भरकम छूट का दावा किया जा रहा है.
यदि आपको भी है नौनिहालों के नामांकन की चिंता, तो निकटवर्ती स्कूलों का करें दौरा
यदि आप इस विवाद में नहीं भी जाये और सिर्फ अपने लाभ तक ही अपने आप को सीमित रखें, तो भी यह खबर आपके लिए भी लाभ का सौदा हो सकता है, इसके लिए आपको महज इतना करना है कि इस नवरात्रा मां की पूजा के साथ ही निकटवर्ती स्कूलों का दौरा कर लें, या उसकी बेबसाईट को चेक करें तो इस ऑफर की जानकारी आपको भी मिल सकती है. और आप की जेब को एक बड़ी राहत हाथ लग सकती है. यदि हम सिर्फ राजधानी रांची के निजी स्कूलों पर ही एक सरसरी निगाह डाले तो कई स्कूलों में इस ऑफर की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कई स्कूलों में इसकी तैयारी की जा रही है.
टेंडर हार्ट स्कूल,तुपुदाना- यह शहर का नामचीन स्कूल है. टेंडर हार्ट इस नवरात्रा विशेष ऑफर की शुरुआत की है, और नामांकन में पूरे पांच हजार रुपये छुट्ट देने का एलान किया गया है. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल- यहां लड़कियों को विशेष ऑफर की शुरुआत की गयी है, स्कूल प्रबंधन ने यहां लड़कियों के नामांकन पर 90 फीसदी छूट का भारी भरकम एलान किया है. कुछ यही हाल शहर के दूसरे नामचीन स्कूलों की है, हालांकि अभी कई स्कूलों ने अपने ऑफर का एलान नहीं किया है, लेकिन माना जाता है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी, जो नवरात्रा से शुरु होकर दीपावली तक चलता रहेगा.
Recent Comments