गुमला (GUMLA): गुमला पुलिस एसोसिएशन के सचिव मनोज पासवान को बुधवार देर रात पुलिस ने एक महिला सहायक पुलिसकर्मी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हार ढलान इलाके में की गई, जहां पुलिस ने छापा मारकर दोनों को मौके से हिरासत में लिया. इसके बाद दोनों से थाना में देर रात तक पूछताछ होती रही.

यह मामला एक दूसरी महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद सामने आया. पीड़िता, जो एक विधवा है, ने सचिव पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार, सचिव वर्ष 2017 से उस महिला के संपर्क में थे. उन्होंने खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा किया और अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था.

वर्ष 2018 में महिला की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई, लेकिन सचिव ने उसके साथ संबंध बनाए रखे. बीते साल अगस्त में उन्होंने एक और महिला सहायक पुलिसकर्मी से नजदीकी बढ़ा ली. इस बात की जानकारी पहली महिला को मिली, तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

पीड़िता का आरोप है कि सचिव लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक शोषण करता था. इससे परेशान होकर उसने बुधवार रात पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची टीम ने आरोपी को दूसरी महिला पुलिसकर्मी के साथ रंगे हाथ पकड़ा. फिलहाल दोनों महिलाओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा. विभागीय कार्रवाई की भी संभावना जताई जा रही है.