रामगढ़ (RAMGARH): सड़क जाम के दौरान रांची के दवा कारोबारी अतुल सिन्हा और उनके भाई मनीष सिंह के साथ मारपीट करने पर रामगढ़ के दरोगा पर एसपी ने कार्रवाई की है. रामगढ़ एसपी ने भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार को उनके पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब उपेंद्र कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें निर्भय कुमार पर सड़क जाम हटाने के दौरान एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप लगा था.

दरअसल, दो दिन पहले भुरकुंडा मेन रोड पर किसी कारण से जाम लग गया था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. जाम हटाने के दौरान कथित तौर पर उन्होंने एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया और डंडे से पीट दिया. इस घटना में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें थाना प्रभारी की मारपीट साफ दिखाई दे रही थी. मामला सामने आने के बाद रामगढ़ एसपी ने तुरंत जांच के आदेश दिए. जांच में थाना प्रभारी निर्भय कुमार की गलती पाई गई. इसके बाद एसपी ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया और उपेंद्र कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया.