नालंदा (NALANDA): नालंदा में बोरबेल में गिरे बच्चे को रेक्सक्यू ऑपरेशन कर एनडीआरएफ टीम ने बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल बच्चे की हालत नाजूक बताई जा रही है. जिसे एमबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि एनडीआरएफ की टीम ने बच्चा को निकलने के लिए सुबह से ही प्रयास कर रही थी. जिसमें NDRF एवं SDRF की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा था. साथ ही 6-7 जेसीबी द्वारा लगातार बोरवेल के बगल में ख़ुदाई कर बच्चे को निकाला जा रहा था.
बताया जाता है कि कुल भदारी स्थित महादलित टोला निवासी डोमा मांझी का चार वर्षीय पुत्र शिवम माँझी आसपास में खेल रहा था. उसी दौरान बच्चा 150 फिट बोरवेल में गिर गया था.
Recent Comments