टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए वीडियो वायरल होते रहते है, जिनमें कभी किसी का दुख नजर आता है, कभी किसी की तकलीफ दिखती है, कभी कोई अपनी खुशी जाहिर करता है तो कभी-कभी छोटे बच्चे डांस और सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग करते दिख जाते है.जिसको देखकर लोगों का दिल खुश हो जाता है.एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है जिसमे एक छोटी सी प्यारी सी बच्ची भोजपुरी गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही है.वीडियो में दिख रही बच्ची इतनी ज्यादा क्यूट है कि लोग अपना दिल हार चुके है.सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.
बच्ची की परफॉर्मेंस देखकर हेयरन हो रहे है लोग
जब आप वीडियो को देखेंगे तो लगेगा कि ये बच्ची शायद 2 से या 3 साल की होगी, लेकिन जब ये परफॉर्मेंस देना शुरू करती है तो फिर लोग हैरान रह जाते हैं.बच्ची भोजपुरी गाने पर रील बना रही है.रंग बिरंगी कपड़े पहन कर बैठी हुई है इतनी ज्यादा क्यूट लग रही है कि लोग परफॉर्मेंस से पहले ही इसको काफी ज्यादा प्यार दे रहे है. वहीं परफॉर्मेंस देखने के बाद काफी हैरान हो रहे है कि इतनी छोटी बच्ची इतनी अच्छी एक्टिंग कैसे कर सकती है.जैसे ही बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बजना शुरू होता है, वो बिना झिझक के परफॉर्म करने लगती है. उसने ऐसी शानदार लिपसिंक की है जैसे कि वो कोई प्रोफेशनल हो. उसका कॉन्फिडेंस और गाने की बीट्स पर उसके एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट हैं कि देखने वाला भी पल भर के लिए भूल जाए कि ये एक छोटी सी बच्ची है.
अब तक 8 मिलियन लोगों ने देखा है वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर mishti_8919 नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक 8 मिलियन लोगों ने देख लिया है.इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.जब आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो इस बच्ची को प्यार दिए बिना नहीं रह पाएंगे क्योंकि वीडियो सच में काफी ज्यादा क्यूट है.
वीडियो पर भर भरकर आ रहा है कमेंट
वीडियो पर लोग भर भरकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि इस बच्ची का टैलेंट देखकर दिल खुश हो गया. भविष्य में ये जरूर बड़ा नाम बनेगी’, तो किसी ने कहा कि ‘इतनी छोटी उम्र में ऐसा एक्सप्रेशन. ये तो नेचुरल परफॉर्मर है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘इस बच्ची ने दिखा दिया कि असली टैलेंट उम्र नहीं देखता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘छोटी उम्र, बड़ा टैलेंट

Recent Comments