पटना(PATNA): बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है,उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों को खुली छूट दे दी गई है और मुख्यमंत्री स्थिति से पूरी तरह बेखबर है.
बिहार में खुलेआम हो रही है हत्याएं
तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में पांच-पांच गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, हर जिले में व्यापारियों पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही है. बावजूद इसके एक भी समीक्षा बैठक अब तक नहीं हुई है. मुख्यमंत्री को अधिकारी भ्रमण पर ले जाते हैं, दिखावे के लिए सड़क और भवन का निरीक्षण करवा देते है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्हें एक लिखा-पढ़ा कागज थमा दिया जाता है, और वही वे पढ़ते है. वे अचेत अवस्था में हैं, राज्य की भयावह स्थिति से बेखबर है.
गाली देना ही रह गया है इनका काम-तेजस्वी
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि अब तो इन लोगों का बस एक ही काम रह गया है लालू यादव को गाली देना और तेजस्वी यादव को गाली देना. मैं कुछ बोलूं तो ये लोग 2005 से पहले की बातें उठाने लगते है. अरे जो बच्चा 2005 में पैदा हुआ था, वह अब 20 साल का हो गया है, उसके भविष्य के बारे में सोचिए.
Recent Comments