पलामू (PALAMU) : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. ललिता देवी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद उसने साक्ष्य छिपाने के लिए पति के शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढे में दफना दिया था. रविवार की सुबह पांकी पुलिस ने शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढे से बरामद किया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन के अनुसार, आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति बुधन उरांव बहुत शराब पीता था. वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. शुक्रवार की रात भी वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा. इससे नाराज होकर पत्नी ने उसे दांतों से काटकर नीचे गिरा दिया. फिर उसने हंसिया से काटकर बुधन की हत्या कर दी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया तथा अनुमंडल दंडाधिकारी सदर मेदिनीनगर, पलामू को दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु अनुरोध किया गया. साक्ष्य संकलन के लिए एफ.एस.एल. रांची को प्रतिवेदन भेजा गया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक, पांकी अंचल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर वीडियोग्राफी के साथ शौचालय के सोख्ता गड्ढे से मृतका का शव बरामद किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया.