भागलपुर (BHAGALPUR): जैसा कि हम सब जानते है बिहार में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है. लेकिन उसके बजवाजूद भी आए दिन बिहार से अवैध शराब के मामले सामने आते रहते है. भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में रविवार शाम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर शराब कारोबारी ने हमला कर दिया.जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी पूरी क्षतिग्रस्त हो गया.वही इस घटना के बाद सभी जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज अस्पताल मे कराया जा रहा है .जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने छापेमारी में 20 लीटर शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया, जहां इसके बाद अन्य कारोबारी ने छत से पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार समेत कई थाना की पुलिस टीम पहुंची. जहां हमला करने वालो के खिलाफ सर्च अभियान चला कर करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. वहीं मामले को लेकर डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हमले मे तीन पुलिस कर्मी जख्मी हुए है,और हमले के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए दस लोगों को हिरासत मे लिया गया है.
Recent Comments