जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में हुई बारिश के बाद मानगो के जवाहरनगर स्थित उर्दू स्कूल की सूरत ही बिगाड़ कर रख दिया है. स्कूल में गंदगी का अम्बार लग गया है, तो वहीं कीचड़ से स्कूल के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम की लापरवाही साफ देखने को मिल रहा है. बारिश बंद हो गई है, फिर भी स्कूल मे साफ सफाई का काम नहीं शुरू हुआ है.
स्कूल आने से कतरा रहे है बच्चे
नगर निगम की लापरवाही से स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूल में गंदगी के कारण बच्चे स्कूल आने से कतरा रहें है. स्कूल की प्रधानाध्यापक की मानें तो कई बार मानगो नगर निगम को लिख कर भी दिया गया है, मगर अभी तक साफ सफाई का काम शुरू नहीं हुआ.
अब तक नगर निगम ने नहीं शुरू की सफाई
प्रधानाध्यापक ने बताया कि गंदगी और स्कूल में कीचड़ के कारण बच्चे स्कूल भी आना कम कर दिए है, देखना यह है कि स्कूल मे साफ सफाई कब तक होती है और कब जाकर स्कूल पूर्व की तरह शुरू होता है, यह आने वाला समय ही बताएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments