धनबाद(DHANBAD): रविवार को गोमो रेलवे स्टेशन पर डुमरी के चर्चित विधायक जयराम महतो को₹1700 जुर्माना भरना पड़ा. आप पूछ सकते हैं कि विधायक जयराम महतो को जुर्माना क्यों भरना पड़ा?क्या वह बिना टिकट यात्रा कर रहे थे ,नहीं. दरअसल,रेलवे के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को रेलवे स्टेशन के बाहर अभियान चलाया गया. उसके बाद सब्जी बेचने वाली महिलाओं तथा स्टेशन के अवैध वेंडरो को हिरासत में लिया गया. इस अभियान के बाद गोमो स्टेशन के बाहर अफरातफरी मच गई थी.
सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने इसकी शिकायत डुमरी विधायक जयराम महतो से की. इसके बाद विधायक जयराम महतो गोमो आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. अधिकारियों से कारण जाना. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे एक्ट के तहत सभी पकड़े गए लोगों से एक -एक सौ का जुर्माना लिया जा रहा है. इसके बाद विधायक ने 17 लोगों का 1700 रुपए जुर्माना खुद भरा और सभी को रिहा कराया. दरअसल ,महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने के लिए अक्सर पहुंचती है.
यहां उन्हें बाजार मिल जाता है. धनबाद रेल मंडल में अभी सख्ती बरती जा रही है. लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन के बाहर भी कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई में गोमो स्टेशन के बाहर 17 सब्जी बेचने वाली महिलाएं कार्रवाई की जद में आ गई और विधायक जयराम महतो को ₹1700 भुगतान कर उन्हें छुड़वाना पड़ा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments