जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में ब्लैड मैन के नाम से पहचना बना चुके अखिलेश चौधरी ने एक बड़ी ही प्यारी और अनोखी पहल की है. जहां वे 50 हजार पक्षियों का घोंसला बनाने का बीड़ा उठाया है. वहीं शहर के लोगों से अपील किया है कि पंक्षियों को बचाने के लिए पेड़ों पर पानी और दाना जरुर रखें ताकि प्रचंड गर्मी से इन बेजुबान नन्ही सी जानों को बचाया जा सके.
इस तरह बच सकती है बेजुबानों की जान
आपको बताये कि जमशेदपुर में इन दिनों कड़कड़ाती धूप और गर्मी गर्मी पड़ रही है, जिससे आम लोगों के साथ पशु-पक्षियों का भी जीना मुहाल हो गया है.वहीं पशु-पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी और दाना मिलने में भी दिक्क़ते आ रही है. वहीं अखिलेश चौधरी इनके लिए घोंसला बनाकर वे शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़ पर लगा रहे है, इतना ही नहीं अखिलेश चौधरी ने संकल्प लिया है कि एक वर्ष तक इस मुहीम को चला कर 50 हजार घोंसला बना कर वे शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़ इन घोसलों को लगाएंगे. घोंसला के साथ-साथ दाना और पानी के लिए मिट्टी के बर्तन भी लगा रहें है, ताकि ये भूखे ना रहे.
युवा भी हो रहे है प्रेरित
अखिलेश चौधरी का कहना है कि इस समय प्रवासीय पक्षी का भी शहर आना होता है, गर्मी से ज़ब आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इन बेज़ुबानों को कितनी परेशानी होती होगी.वहीं इनके मुहीम से प्रेरित हो कर शहर के युवा भी घोंसला और पानी पीने के लिए मिट्टी के बर्तन लगाने का संकल्प लिया है. युवा ने भी कहा कि इस तरह से घोंसला और पानी देकर पक्षियों की जान बचाई जा सकती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments