पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में हलचल तेज होती दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अचानक राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की.दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत चली, जिसमें शैक्षणिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री राजभवन से रवाना हो गए.

चर्चा का विषय बनी है मुलाक़ात

मुख्यमंत्री की यह अप्रत्याशित भेंट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच राज्य के विश्वविद्यालयों में लंबित कुलपति नियुक्ति के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा हुई.इसके साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात और राज्य में प्रशासनिक नियुक्तियों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है.