Ranchi- पूर्व सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने हेमंत सरकार की बहुचर्चित योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार पर तंज कसते हुए उसे झूठ का बाजार बताया है. अपने सोशल मीडिया साइट पर बाबूलाल लिखते हैं कि “सरकार आपके द्वार, झूठ का बाजार... जनता मांगे हक तो, अधिकारी ही फरार हेमंत सरकार आपके द्वार का स्याह सच यही है कि... पिछले 4 साल झारखंड के दलित, आदिवासी, महिलाओं और युवाओं के शोषण बिताने वाले हेमंत अब झूठे वादों का पुलिंदा लेकर जनता के द्वार पहुंचने का नाटक कर रहे हैं l जनता के प्रति सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, प्रचार में करोड़ों रुपये फूंक देने के बावजूद हेमंत की अधिकारी ही जनता के द्वार नहीं पहुंच रहे हैं. हेमंत द्वारा शुरू किया गया सरकार आपके द्वार का नाटक पूर्णतः विफल साबित हुआ है. सिर्फ बरगलाने से अगर सुशासन आ जाए, भ्रष्टाचार खत्म हो जाए, अपराधियों को सरंक्षण देना बन्द हो जाए तो क्या ही कहना है?

पान खाकर सड़क लाल करने में ही माहिर है सुप्रियो

इसके साथ ही बाबूलाल ने झामुमो महासचिव सुप्रियो पर भी बड़ा कटाक्ष किया, उन्होंने लिखा कि ‘पान थूककर सड़कों को लाल करने में माहिर झामुमो के प्रवक्ता जी जरा झारखंड में खून से लाल सड़कों को देख लें, लिट्टीपाड़ा में बच्चों की मौत से आदिवासी भाई बहनों के खून और आंसू का जो झरना पहाड़ों से बह रहा है उसे भी देख लें. मृत बच्चों के परिजनों से मिलना अगर राजनीति है तो आपकी संवेदनशील सरकार ऐसी राजनीति क्यों नहीं करती है?  पर आपके लिए तो टनल में फंसे 15 श्रमिकों के आत्मविश्वास एवं संघर्ष पर कटाक्ष करना राजनीति है, आपके लिए वोट बैंक की नीति है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

झारखंड को लेकर सीएम नीतीश का मास्टर प्लान तैयार! झामुमो कांग्रेस के कुर्मी नेताओं पर नजर, समझिये क्या है इंडिया गठबंधन का गेम प्लान

पूर्व भाजपा सांसद रामटहल चौधरी आज थाम सकते हैं जदयू का दामन, रांची संसदीय सीट से बेटा रणधीर चौधरी का चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

Jharkhand- सुरंग से बाहर तो निकल गया भक्तू मुर्मू, लेकिन जब तक पहुंचती खबर, देखिये कैसे उसे लगा एक और गहरा सदमा

 नीतीश के ‘चौधरी” के निशाने पर झारखंड! रामटहल चौधरी आज थाम सकते हैं जदयू का दामन, बेटा रणधीर चौधरी का चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

गिरिडीह लोकसभा में 2024 जंग! चन्द्रप्रकाश चौधरी पर संशय! रविन्द्र पांडेय का जोर! इंडिया गठबंधन के चेहरा कौन! किसका खेल बिगाड़ेंगे टाइगर जयराम

Jharkhand- पिछड़ों के आरक्षण विस्तार से राज्यपाल का इंकार, बिहार में 75 फीसदी आरक्षण तो झारखंड में 77 फीसदी पर आपत्ति? जानिये कौन है इसका गुनाहगा