वैशाली (VAISHALI) : बिहार के वैशाली में भगवानपुर हरिवंशपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्र अचानक रविवार की शाम लापता हो गई. इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के इंचार्ज के द्वारा स्थानीय थाना भगवानपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है जहां परिजनों के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षकों पर आरोप लगाया गया कि उनके बच्चे से हर दिन उनकी बात नहीं कराई जा रही थी. बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहने वाले राजा राम की पुत्री सुहानी कुमारी जिसकी उम्र 10 वर्ष है, वह इस विद्यालय में 2025 के मार्च महीने में पढ़ने आई थी. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगे सीसीटीवी में छात्रा के बाहर निकलने की तस्वीर भी देखी गई है. वहीं बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही परिवार वाले सोमवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. 

इधर मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में खलबली मच गई है, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर तमाम पदाधिकारी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीस में लग गए हैं. साथ ही मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस एवं दो और थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है. बताया गया है कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सुहानी और उसकी छोटी बहन एक साथ पढ़ाई करने के लिए आई थी. साथ ही बड़ी बहन सुहानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लापता हो गई है. इधर पुलिस के द्वारा सुहानी की छोटी बहन को अपने साथ ले जाकर पुलिस थाने पर पूछताछ कर रही है. साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा उसके परिवार वालों को सूचना दी गई है कि दोनों बहनो के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एक बहन कस्तूरबा गांधी विद्यालय से भाग गई है.