पटना (PATNA )बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी हैं,पर फिर भी इनदिनों शराब का शबाब इस कदर है, कि लोग जहरीली शराब पीकर जान दे रहे हैं.सरकार भी कागजों पर पूर्ण रूप से शराबबंदी कर रखी है.लगातार कई जिलों में शराब पार्टी के दौरान लोगों की मौतें हो रही है. विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की भी अब सक्रियता धीरे धीरे बढ़ती जा रही है.जाप पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने ट्वीट करके कहा है,"शराबबंदी के दौरान जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार तत्काल संबंधित डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीएम को निलंबित करे,संबंधित थानेदार को नौकरी से बर्खास्त करे''.

शराबबंदी कानून का नहीं हो रहा है पालन ,

गौरतलब है कि इनदिनों बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों का शराब पीना जारी है.जहरीली शराब से लोगों का मौत भी हो रहा है.शराब तस्करी भी तेजी से बिहार में हो रहा है.यही कारण है,कि बिहार में इनदिनों जहरीली शराब से मौतें भी हो रही हैं.लोग पार्टियों में आये दिन शराब का सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.सरकार के शराबबंदी कानून का कोई असर बिहार में दिखाई नहीं दे रहा है. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )