पटना (PATNA) : पूरा विश्व 26 नवंबर को विश्व नशा मुक्ति दिवस मनाता है. इसे देखते हुए नशा मुक्ति दिवस के मौके पर बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक बार फिर से शपथ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत राज्य सरकार के सभी अधिकारी और कर्मचारी आजीवन शराब ना पीने की शपथ ले रहे हैं. राज्य सरकार ने इस आयोजन के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है. राज्य के मुख्य सचिवालय, विधानसभा, सभी विभागों, जिले, प्रखंड और पंचायतों में कर्मियों को अपने-अपने ऑफिस परिसर में शपथ लेनी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर एक बार फिर से सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई जा रही है.
आज शपथ ले रहे बिहार सरकार के अधिकारी-कर्मी, आजीवन शराब को हाथ तक नहीं लगाउंगा
.jpg)
Recent Comments