पटना (PATNA) - राजधानी पटना के बेउर मोड़ के पास गर्दनीबाग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस जिप्सी को रौंद दिया. इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में पीछे से आते हुए जिप्सी से टकरा गया. इसके बाद ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गया. बता दें कि दुर्घटना सुबह 4 :30 की है. थाना की जिप्सी में सवार 3 पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.

जिप्‍सी को टक्‍कर मारी और रौंद दिया 

घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गयी है. बताया जा रहा है कि जिप्सी पर सवार पुलिस की टीम रात में पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. जिप्‍सी में कुल पांच पुलिसकर्मी सवार थे. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवा ने पीछे से पेट्रोलिंग जिप्‍सी को टक्‍कर मारी और रौंद दिया. दुर्घटना के बाद हाइवा भी वहीं पलट गयी. हाइवा की चपेट में आने से जिप्‍सी में सवार कुल पांच पुलिसकर्मियों में से तीन की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.