बिहार में नाइट कर्फ्यू,  जानें क्या है पाबंदियां
पटना(PATNA): बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू  लगाने का फैसला लिया है. श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सिनेमा हॉल को भी बंद किया गया है.  
बिहार में नई गाइडलाइन
बता दें कि नए आदेशानुसार  बिहार में रात 10बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा.नाइट कर्फ्यू फिलहाल 6 जनवरी से 21जनवरी तक लगाया जाएगा. इसके साथ ही  आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें ,8 बजे तक ही खुली रहेंगी. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क स्टेडियम ये सभी बंद रहेंगे.  सभी धार्मिक स्थल भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
रेस्टोरेंट और होटल केवल 50% उपस्थिति के साथ ही खुलेंगे. इसके साथ ही शादी समारोह में  50 और अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल होंगे. वहीं प्राइमरी  से आठवीं तक के सभी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी, जबकि क्लास 9 से 12 तक और कॉलेज 50% की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. इसके साथ ही सभी राजनैतिक और सांस्कृतिक  आयोजनों में  अधिकतम 50 लोगों की ही अनुमति होगी.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क