पटना (PATNA)- बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में 24 घंटे में 3048 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें पटना में सर्वाधिक 1314 नए संक्रमित पाए गए.
पटना साहिब गुरुद्वारा में लोगों की भीड़
बता दें कि राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है. बिहार के दोनों पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी और ताराकिशोर प्रसाद के साथ कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. सभी धार्मिक स्थल को बिहार में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद पटना साहिब गुरुद्वारा में लगातार लोगों की भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य लापरवाह नजर आ रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन भी लापरवाही बरत रहे हैं. गुरुद्वारा के आसपास और अंदर लंगर हॉल में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लोग बिना मास्क पहने ही प्रवेश कर रहे हैं.
Recent Comments