बेगूसराय (BEGUSARAI) में मुर्गों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. जिसके बाद लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मची रही. पूरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव के निकट एनएच 28 की है. बता दें कि दलसिंहसराय से बेगूसराय जा रही मुर्गों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर एनएच 28 किनारे गड्ढे में पलट गई. मुर्गे से भरी पिकअप गाड़ी पलटते देख स्थानीय लोगों ने मुर्गा लूटने के लिए होड़ मच गई. दर्जनों की संख्या में लोग गड्ढे में पलटी पिकअप से मुर्गा लेकर अपने घर की ओर भागते नज़र आए. घटना के बाद पिकअप चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस ने खाली पिकअप वाहन को जब्त कर थाने लाई और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि जिस तरीके से गढ्ढे में पलटी पिकअप से मुर्गे को लूट लिया गया वह पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है.
मुर्गों की लूट..!

Recent Comments