टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में शराबबंदी को लेकर राजनीति लगातार गर्म है. शराबबंदी कानून में नीतीश सरकार संशोधन करने की तैयारी में है. इससे राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी नाराज है. राजद प्रवक्ता ने कहा है कि अगर नीतीश सरकार राजद के कहे-अनुसार कानून में संसोधन नहीं करती है तो उनकी पार्टी बजट सत्र में सरकार के खिलाफ वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.
जनता के मुताबिक हो कानून में संशोधन
राजद प्रवक्ता भाई विरेन्द्र ने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन जनता और राजद से राय लेकर करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो राजद विधानसभा के बजट सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी, उस समय महागठबंधन की सरकार के समय लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को कहा था कि इस कानून को इतना कठोर ना बनाए. इससे जनता की समस्याएं बढ़ेंगी. आज जब शराबबंदी कानून फेल हो चुका है तो इसमें फिर से संशोधन किया जा रहा है. इसलिए यह संशोधन जनता के मुताबिक होना चाहिए. भाई वीरेंद्र ने साफ कहा कि वे शराब चालू करने के पक्ष में नहीं कह रहे हैं. बल्कि वे ऐसे प्रावधानों के खिलाफ हैं जिनसे जिनसे जनता परेशान हैं.
जदयू ने किया पलटवार
राजद की इस धमकी के बाद जदयू का भी पलटवार आया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सरकार शराबबंदी कानून में संशोधन करने जा रही है. अगर राजद को शराबबंदी कानून से इतनी ही परेशानी है तो वह शराबबंदी कानून खत्म करने का मामला सदन में लेकर लाए. ताकि जनता भी शराबबंदी कानून लागू करने समय सरकार का साथ देने वाली पार्टी का असली चेहरा देख सके.
Recent Comments