टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में नदी पार करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर में गंडक नदी में नाव पर सवार ट्रैक्टर ट्राली नदी में डूब गई. नाव पर 25 से ज्यादा श्रमिक सवार थे. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. इस हादसे में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. वहीं करीब बीस लोग लापता हैं. 6 लोगों को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला गया है. इन सभी लोगों को गोपालगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाव पर सवार सभी लोग गोपालगंज के बताए जा रहे हैं.  

ट्रैक्टर स्टार्ट होने के कारण हुआ हादसा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भगवानपुर घाट से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को एक बड़ी नाव पर लादकर दियरा जाने वाली थी. इस ट्रॉली पर करीब 25 लोग सवार थे. जैसे ही नाव खुलने वाली थी, किसी ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया, जिससे ट्रैक्टर नाव पर ही चलने लगा. इसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. हादसे की खबर फैलते ही गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लापता लोगों की खोजबीन में जुट गई है.