जहानाबाद(JAHANABAD)- जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के औदान बिगहा गांव में एक परिवार के लिए चावल का पीठा मौत का निवाला सा बन गया.  रात के खाने में पीठा खा कर परिवार के दो नन्हे-मुन्ने बच्चे जो सोए, फिर कभी नहीं उठे. वहीं अन्य तीन सदस्यों की हालत भी नाजुक है. मरने वाले एक बच्चे की उम्र लगभग 5 साल तो दूसरे की 2 साल बतायी जा रही है. हालांकि मौत के कारण के रूप में फूड पॉयजन के बारे में अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

गांव में दहशत का माहौल

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात घर में चावल के आटे का पीठा बना था, जिसे सभी लोगों ने खाया था.  खाना खाकर परिवार सोने चला गया. लेकिन बुधवार को सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो गांव वाले को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि परिवार के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में लेटे हुए हैं. ग्रामीणों ने तुरंत सभी लोगों को मखदुमपुर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.  केस की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर सभी लोगों को जहानाबाद के रेफरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. अन्य 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है. सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की शाम सभी लोग अपने घर में खाना खाकर सोए थे. उसके बाद ये घटना कैसे घटी, इस पर कुछ भी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है. लेकिन अचानक इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जब तक परिवार के लोग स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है. लेकिन लोगों की आशंका है कि फूड पॉइज़निंग से यह घटना हुई है.  वहीं डॉक्टरों ने बताया कि जांच की जा रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस कारण से हुई है.