मधेपुरा (MADHEPURA) - बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक से 9 लाख रुपए लूट लिए. मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार सुबह अपाचे बाइक पर सवार 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया .
मास्क और मफलर से ढंका था चेहरा
अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी ले लिया. शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे. सभी लोगों ने मफलर और मास्क से चेहरा को ढंका हुआ था. इन अपराधियों ने मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दिया.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए. उन्होंने बैंक की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की उद्भेदन करेगी.
Recent Comments