टीएनपी डेस्क (TNP DESK) ; बिहार की राजनीति यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर गर्म है. बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी अपनी ही सहयोगी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यूपी के बोचहा सीट पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की तो वे बिहार में गठबंधन तोड़ देंगे.
मल्लाह का बेटा खड़ा होगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही
मीडिया से बात करते हुए साहनी ने मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के बारे में कहा कि उनकी हैसियत ही क्या है, साहनी ने कहा कि वे पूरी ताकत से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साहनी के इस बयान ने बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है. इस बात पर उन्होंने कहा कि मल्लाह का बेटा खड़ा होगा तो गर्मी तो बढ़ेगा ही. मैदान में उतरें हैं तो आगे और गर्मी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी यूपी चुनाव में 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से चलने वाले आदमी हैं. बेईमान होते तो उसी दिन सरकार बदल देते जिस दिन उनके हाथों में जनता ने पावर दी थी. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें कोई भी छेड़ेगा नहीं, तब तक वे कुछ नहीं कहेंगे. मुकेश साहनी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा का कोई बड़ा नेता ये बोल कर दिखा दें कि वो बोचहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता मुकेश साहनी के खिलाफ बोल दें तो वे गठबंधन तोड़ देंगे.
Recent Comments