टीएनपी डेस्क (TNP DESK) बिहार में ठंड का कहर जारी है. बीते दिन जहां सूबे के तीन जिलों दरभंगा, फारबिसगंज और गया में सीवियर कोल्ड डे रहा, वहीं शुक्रवार को कई जिलों में बारिश की आशंका है. शनि व रविवार को भी राजधानी समेत कई हिस्सों में जम कर बारिश होगी.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को सूबे के 11 जिलों में बारिश होगी. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम पूर्वानमुमान की माने तो 22 और 23 जनवरी को राजधानी पटना समेत ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी और ओले गिरेंगे.
Recent Comments