हाजीपुर(HAZIPUR)- अगर आपके कंधे में थोड़ी सी ताकत और जिगर में हिम्मत हो, तो आप हाजीपुर सदर अस्पताल से किसी का शव भी उठाकर ले जा सकते हैं, क्योंकि सदर अस्पताल में शव लेकर भागने वालों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है, जबकि सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर अस्पताल में जगह-जगह सुरक्षा गार्ड भी तैनात है,
जानें पूरा मामला
बता दें कि हाजीपुर सदर अस्पताल से एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के शव को कंधे पर लेकर काफी तेजी से जाता हुआ दिख रहा है. व्यक्ति सदर अस्पताल से निकलकर अस्पताल के मुख्य गेट की ओर जा रहा है. इस दौरान न तो उसको कोई रोकने वाला है और ना ही उससे किसी ने पूछताछ की है. बताया गया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में किसी महिला का फंदे से लटका हुआ शव मिला था. जिसके बाद परिजनों के द्वारा सबको निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल में जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद महिला का पति सदर अस्पताल से शव लेकर फरार हो गया. इस विषय पर वैशाली सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन ने बताया कि मामला संदिग्ध है. महिला के शव को लेकर युवक मौके से भाग गया है. एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी .
सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, पत्नी के शव को लेकर फरार हुआ पति

Recent Comments