टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में शराब पीने और बेचने पर सख्त पाबंदी के बावजूद शराब कैसे बिक रही है और लोग इस जहरीली शराब को पी कैसे रहे हैं, ये बहुत ही गंभीर विषय है. इन सारी मौतों को देखते हुए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र भी लिखा है.

चिराग पासवान ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध शराब से हो रही मौतों को रोकना जरूरी है. सारण जिले में इसी हफ्ते कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई है. इतने कड़े कानून होने के बाद भी शराब के कारण लोगों का मौत होना, हैरान करने वाला है. वैसे तो चिराग नीतीश कुमार के सबसे बड़े विरोधियों में से एक हैं लेकिन शराबबंदी के लिए उन्होंने नीतीश सरकार का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध शराब से और मौत को रोकने के लिए राज्यपाल से विनती की है कि वे केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें.