पटना (PATNA) - राजधानी पटना में हुए आभूषण के लूट कांड के बाद पुलिस प्रशासन नाराज कारोबारियों को समझाने बुझाने में लगी हुई है. पटना जिला प्रशासन की पहल पर 22 जनवरी को आभूषण कारोबारियों और डीएम एसएसपी की बैठक आयोजित की गई.
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में कारोबारी और डीएम एसएसपी समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पुलिस के रिस्पांस टाइम पर उठाए गए सवाल को लेकर पटना एसएसपी ने जांच का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि लूट की घटना को लेकर कारोबारियों की शिकायत पर अब थाना स्तर पर हर महीने पुलिस और कारोबारियों के बीच संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कारोबारियों को 24 घंटे में बाकरगंज लूट कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटे गए 35 किलो आभूषण को बरामद करने का भरोसा दिलाया है. आभूषण कारोबारियों ने जिला प्रशासन के आश्वासन पर फिलहाल संतोष जाहिर की है. इस बैठक में खास तौर पर बिहार के पूर्व डीजी अशोक गुप्ता भी शामिल थे. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि जिस तरीके से जिला और पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है वैसे में उम्मीद है कि कारोबारियों के हित में ठोस और कारगर कदम उठाया जाएंगे.
Recent Comments