भागलपुर(BHAGALPUR): विगत माह नाथनगर इलाके में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद एक बार फिर हबीबपुर क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना घटी है. घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया.
हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित करोड़ी बाजार राबिया कॉलोनी के रहने वाले मो. परवेज के बेटे पांच वर्षीय तबरेज और तीन वर्षीय हसनैन शनिवार की दोपहर बम फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनो को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बम विस्फोट की घटना का शिकार हुए मासूम तबरेज का एक हाथ उड़ गया हैं जबकि हसनैन के सिर में गंभीर चोट आई है.
परिजनों ने बताया कि दोनों दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रहे थे बाहर कूड़े के पास से एक शीशी लेकर घर आ गए. शीशी को तबरेज ने जैसे ही जमीन पर पटका बम फट गया जिसमे दोनों घायल हो गए. घटना में दोनों बच्चो की दादी नाजमा भी आंशिक घायल हुई. घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय भी गंभीर है.
Recent Comments