पटना(PATNA): जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकर पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी लोगों को गोली मार रहे हैं.शराब माफिया जहरीली शराब बेच रहे है जिससे हर दिन लोगों की जान जा रही हैं. लेकिन सरकार का पूरा तंत्र शांत बैठा है. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से अब राज्य की विधि व्यवस्था नहीं संभल रही हैं या तो नीतीश कुमार जान बुझ कर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार और उसका सिस्टम शराब से हुई मौत के मामले की लीपापोती करने में लगी रहती है. शराब के धंधे में पक्ष और विपक्ष दोनों शामिल है. अभी एमएलसी चुनाव होने वाले हैं सभी पार्टियों ने बाहुबलियों को अपना उम्मीदवार बनाया है अपराधी को टिकट देने वाली पार्टियां कानून व्यवस्था नहीं सुधार सकती है.
Recent Comments