बक्सर (BAKSAR) - मुरार थाना के अंतर्गत ओझा बराव में शराबियों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मुरार थाना के ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही थी. यह शराब की पार्टी शुक्रवार की रात्रि के अंधेरे में चल रही थी. जिसमें मुर्गा और शराब दोनों की व्यवस्था की गई थी. पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही है. जिसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार 3 कॉन्स्टेबल को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे. जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची अफरा-तफरी मच गई. तब तक उसी में से एक शराबी सोनू ओझा ने शराब के नशे में झूमते हुए टांगा लेकर के पुलिस पर हमला बोल दिया.
शराबी ने एएसआई को दांतों से काटा
हालांकि हमले के बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार ने इस शराबी को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन शराबी ने एएसआई के हाथ और हाथ के तलवे पर दांत से काट लिया. जिसके बाद मौके से भागने की कोशिश भी की. जैसे ही शराबी एएसआई को दांत से काटकर भागने का प्रयास किया मुरार थाने के सिपाही ने इसको पकड़ने के लिए दौड़ लगाई. कुछ ही मिनटों में सिपाही ने इसे पकड़ भी लिया. उसी दौरान इस शराबी ने सिपाही को एक मुक्का दे मारा. जिसमें सिपाही का होठ कट गया. इसके बाद मुरार थाने की पुलिस ने जैसे तैसे करके शराबी को अपनी आगोश में लिया. साथ ही हमला करने की नीयत से लाए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया.
अवैध शराब को लेकर पुलिस सख्त
पूरे घटनाक्रम के बाद शराब तस्कर को मुरार थाने पर लाया गया. पूछताछ शुरू हुई तो शराब तस्कर सोनू ओझा ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ शराब की पार्टी कर रहा था. इसका दोस्त गांव पर ही आया था. यह लोग नौकरी के लिए कहीं जाने वाले थे. इसी बीच पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया. सबसे रोचक बात यह है कि सुबह में शराबी का भाई मुरार थाने पर पहुंचा और अपने भाई को छोड़ने की बात करने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे डांट डपट के थाने से भगा दिया. क्योंकि मामला बड़ा था. पुलिस पर हमला हुआ था. ऊपर से युवक शराब के नशे में पकड़ा गया था. शराब के प्रति लगातार पुलिस सख्त नजर आ रही है. जिसको लेकर के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार इस शराबी से इसके परिवार के लोग भी उकता गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इसके घर में घरेलू झंझट को देखने के लिए पुलिस पहुंची थी. हमेशा यह शराबी अपने परिवार के लोगों को परेशान करता रहता था. मुरार थाना के प्रभारी मनोरंजन राय ने बताया कि इस शराबी को गिरफ्तार करके मेडिकल कराने के बाद इसे जेल भेज दिया गया है.
Recent Comments